Posts

Showing posts from September, 2019

#Ghotki की घटना पर पाकिस्तानी लोग क्या बोले?

पाकिस्तान में एक स्कूल की इमारत और मंदिर में तोड़ फोड़ कि ए जाने की घटना सामने आई है. यह मामला सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले का बताया गया है, जहां एक हिंदू शिक्षक पर ईश निंदा का आरोप लगा था. बताया जा रहा है कि इस आरोप के बाद उग्र भीड़ ने यह तोड़ फोड़ की है. रविवार को पाकिस्तान के कुछ धार्मिक संग ठनों ने ज़िले में बंद बुलाया था और कई जगहों प र जुलूस निकाले गए. इस वजह से घोटकी में कारोबार प्रभावित हुआ. इन् हीं विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक समूह ने स्कूल की बिल्डिंग पर हमला कर दिया. वहीं एक अन्य समूह ने स्कूल के मालिक के घर पर भी हमला कर दिया. पाकिस्तानी लोग सोशल मीडिया पर लाठी-डंडों के साथ प्रदर्शनकारियों के वीडियो साझा कर रहे हैं. इन वीडियो में कुछ लोग एक हिंदू मंदिर और स्कूल में तोड़-फोड़ करते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही पाकि स्तान में #Blasphemy और #Ghotki टॉप ट् रेंड कर रहे हैं. कई लोग यह बात भी लिख रहे हैं कि पाकिस्तान में इस्लामिक नेता मिया मिट्ठू का हाथ इस घटना के पीछे हो सकता है. सलमान दुरानी ने लिखा है, ''मुझे यह बोलते हुए श र्म आ रही है, सिंध के घोटकी में...