Posts

Showing posts from March, 2019

ममता बनर्जी बंगाल में ग्लैमरस अभिनेत्रियों को चुनावी मैदान में क्यों उतारती हैं

पश्चिम बंगाल में कठिन नज़र आ रहे लोकसभा चुनावों में मुख् यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस बार भी पिछली बा र की तरह ग्लैमर के आजमाए फार्मूले का सहारा लि या है. पिछली बार फ़िल्मी सिता रों के सहारे ही उन्होंने पार् टी की सीटों की तादाद साल 2009 के 19 से बढ़ा कर 34 करने में कामयाबी हासि ल की थी. इसलिए अबकी बार भी उन्होंने ग्लैमर के हथियार का ही सहारा लिया है. अब की बार एक पूर्व अभिनेत्री संध्या राय और अभिनेता तापस पाल का पत्ता भले ही ममता ने काट दि या हो, उनकी जगह बांग्ला फ़िल्मों की दो शीर्ष अभिनेत्रियों- मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां को मैदान में उतारकर उन्होंने सबको चौंका दिया है. इसके साथ ही लोहे को लोहा से काटने की तर्ज पर उन्होंने पूर्व अभिनेत्री मुनमुन सेन को बांकुड़ा संसदीय सीट से हटाकर आसनसोल में कें द्रीय मंत्री और बीजेपी के संभावित उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के मुकाबले खड़ा कर उनकी राह मुश्किल कर दी है. ममता ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मुनमुन सेन और संध् या राय के अलावा बांग्ला अभिनेता तापस पाल, अभिनेत्री शताब्दी राय और शीर्ष बांग्ला अभ...